नई दिल्ली : राष्ट्रगान के सम्मान के विषय में विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है कि अब से सार्वजानिक जगह पर या कहीं पर भी राष्ट्रगान के सम्मान में सभी को खड़े होना अनिवार्य नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश के आम लोगों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी सेलेब्रिटीज़ इस विषय पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी ज़ाहिर कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर सनी लियॉन ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए सनसनी फैला दी है। सनी लियॉन ने बताया कि ”मुझे लगता है देशभक्ति की फीलिंग आपके दिल से निकलनी चाहिये। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, मेरा मानना है राष्ट्रगान बजते वक्त आपको ज़रूर खड़ा होना चाहिए,मै भी हमेशा खड़ी होती हूं।sunny

सनी लियॉन के बयान को सपोर्ट करते हुए अरबाज खान ने भी सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। अरबाज खान ने ट्वीट किया कि ” सुप्रीम कोर्ट ने भले ही नेशनल एंथम के सम्मान पर खड़े होना ज़रूरी नहीं बताया है मगर मेरे लिए ये देशभक्ति है ,मै हमेशा ही राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होता हूँ और आगे में भी होता ही रहूंगा। बता दें कि अरबाज खान का सनी को सपोर्ट करने का एक मकसद ये भी है कि सनी लियॉन के साथ उनकी फिल्म ‘तेरा इंतेज़ार’ आ रही है जिसके चलते अरबाज नहीं चाहते कि सनी के किसी भी बयान का असर फिल्म पर पड़े।arbaaj khan

राष्ट्रगान के विषय में सिंगर सोनू निगम की राय सभी से अलग है। सोनू निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए बताया कि यह हमारे लिए सम्मान की चीज है। इसे आप रेस्टोरेंट, मूवी हॉल में बजाकर छोटा ना करिए। मैं अपने मां-बाप को वहां ले जाऊंगा जहां उनकी इज्जत होगी। मेरे हिसाब से थिएटर में राष्ट्रीय गान बजना ही नहीं चाहिए और अगर बज रहा है तो वहां मौजूद हर शख्स को खड़े होना ज़रूरी हो।national anthem in public place

सार्वजानिक स्थानों पर राष्ट्रगान के बजने और उनके सम्मान में खड़े होने को लेकर इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज हस्तियों ने भी सोशल मीडिया में अपनी राय ज़ाहिर की।