सुषमा स्वराज

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट कर नामुमकिन सी ख्वाहिश कर दी है। दरअसल, गुरुवार सुबह, एक व्यक्ति ने कहा कि, “मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी।” बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं, और लोगों की मदद करती हैं।

सुषमा स्वराज ने भी इसका जवाब अलग ही अंदाज में दिया। उन्होंने लिखा कि, “अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा।”

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज ने अभी हाल ही में उनकी पहल के बाद ही भारत की बेटी उज्मा को पाकिस्तान से वापस लाया गया था। कुछ दिन पहले सुषमा स्वराज ने एक पाकिस्तानी बच्चे को इलाज के भारत आने के लिए बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति को मेडिकल वीजा का भरोसा दिया।

लाहौर के रहने वाले व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘दोनों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिये सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम। इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने शख्स को ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने का भरोसा दिया।’

सुषमा ने कहा कि, ‘आप वहां पर भारतीय दूतावास में संपर्क करें, बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी। हम उसे मेडिकल वीजा देंगे।’