ब्रिटेन के मैनचेस्टर में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाके में संदिग्ध व्यक्ति के एक भाई और पिता को लीबिया में गिरफ्तार कर लिया है। इस धामके में 22 लोगो की मौत हो गयी थी जबकि 59 लोग घायल हो गये थे।

मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक एक हमलावर का शव घटनास्थल पर मिला है। माना जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था। फिलहाल पुलिस और स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने हाशम अब्दी को गिरफ्तार कर लिया। जीएनए का समर्थन करने वाले बलों में से एक ने अपने फेसबुक पेज पर हाशम अब्दी को हिरासत में लेने के बाद उसकी एक फोटो पोस्ट की। जीएनए की पुलिस के एक प्रवक्ता अहमद बिन सलेम ने कहा, संदिग्ध के पिता रमजान अब्दी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों भाई इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य थे। दोनो भाईयों का जन्म मैनचेस्टर में हुआ था। उसके माता पिता लीबिया के नागरिक हैं।

संदिग्ध के एक संबंधी ने बताया कि सलमान बम विस्फोट से चार दिन पहले लीबिया से मैनचेस्टर गया था। उसने बताया कि उसके पिता चाहते थे कि वह लीबिया में ही रहे लेकिन सलमान ने मैनचेस्टर जाने की जिद की थी।

मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट में बम धमाका
ये धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ। सोमवार रात यहां कंसर्ट चल रहा था। ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक रात 10.35 बजे उन्हें धमाकों की कॉल मिली। धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुए। बड़ी तादात में लोग कंसर्ट में शामिल होने के लिए आए थे। धमाकों की आवाज इसी दौरान वहां सुनाई दी। इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। ब्लास्ट के फौरन बाद एरेना को खाली करवा लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इस हादसे में हताहत परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि हम इस हमले की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिशों में लगे है। हमले के बाद थेरेसा मे ने अपना चुनावी कैंपेन भी रद्द कर दिया।