जवाब

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर गुरूवार को भारत के डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की। भारत के डीजीएमओ ने बताया कि एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष को बताया कि एलओसी के पास कई इलाकों में स्कूलों को भी निशाना बनाया गया है।

बता दें कि मंगलवार और बुधवार को पुंछ और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई, और स्कूलों पर मोर्टार भी दागे गए। जिसके चलते इलाके के 25 से ज्यादा स्कूलों को बंद करा दिया गया है।
डीजीएमओ लेवल की इस बातचीत में भारत की तरफ से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से मासूम लोगों को निशाना बनाया गया है।

भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष से तीखे अंदाज में अपनी सेना को नियंत्रित करने की बात कही। साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने का आह्वान किया।