Tirupati, Amit Shah, CM N Chandrababu Naidu, Telugu Desam Party, pelt stones

अमरावती: तिरुपति के अलीपीरी में शुक्रवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके काफिले पर कथित रूप से पत्थर फैंके। इस घटना के समय शाह तिरूमला पहाड़ियों से रेनीगुंता हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे। तेदेपा कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि केन्द्र पुनर्गठन अधिनियम-2014 में आंध्र प्रदेश से किए गए सभी वादे पूरा करे और राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दे।

इस घटना के बारे में पता लगने पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कार्यकर्त्ताओं की आलोचना की और उन्हें चेताया कि अनुशासनहीनता के इन कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री (गृह) एन. चीना राजप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पत्थर फैंका जो शाह के काफिले के एक वाहन पर जाकर टकराया।