मो. शमी
India's bowler Mohammed Shami, second left, celebrates taking the wicket of Sri Lanka's Upul Tharanga with team mates during the fourth day's play of the first test cricket match between India and Sri Lanka in Galle, Sri Lanka, Saturday, July 29, 2017. (AP Photo/Eranga Jayawardena)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा है. चौथे दिन मैच से पहले दोपहर 2 बजे अंपायर पिच का जायजा लेंगे.

पहली पारी के आधार पर अफ्रीका को 7 रन की बढ़त हासिल हुई, लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट गंवा कर 247 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा. टारगेट का पीछे करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट गंवा कर 17 रन बनाए हैं. डीन एल्गर और हाशिम अमला क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया ने अफ्रीका को दिया था 241 का टारगेट

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाए. इस तरह उसे दूसरी पारी के आधार पर 240 रनों की बढ़त प्राप्त हुई. दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48, कप्तान विराट कोहली ने 41, भुवनेश्वर कुमार ने 33, मुरली विजय ने 25 और मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाए.