इस समय भारत में टेलिकॉम कंपनियां 5G का ट्रायल कर रही हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, भारत में 5जी सर्विस के कमर्शियली रोल आउट से पहले ही 6G को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में 6G को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, 6G में 5G से 50 गुना तेज इंटरनेट चलेगा।

भारत में 6G नेटवर्क को लेकर तैयारियां शुरू !
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में सरकार ने 6G नेटवर्क की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इसकी जिम्मेदारी टेलिकॉम विभाग (DoT) ने सरकारी टेलिकॉम रिसर्च कंपनी C-DoT को सौंपी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसको लेकर सरकार ने C-DoT को 6G नेटवर्क से जुड़ी तमाम तकनीकी संभावनाओं को तलाशने के लिए निर्देशित किया है।

ताकि समय पर कर सकें 6जी सर्विस को रोल आउट:
C-DoT से दूरसंचार विभाग के सेक्रेटरी के राजारमन ने कहा है कि 6G से जुड़ी तकनीकी संभावनाओं पर विचार करना शुरू कर दिया जाए, ताकि दुनियाभर के मार्केट में 6G के लॉन्च होने के साथ-साथ भारत में भी इस वक्त पर रोल आउट किया जा सके।

भारत में चल रहा है 5जी का ट्रायल:
बता दें कि भारत में अभी 5G का ट्रायल चल रहा है, जबकि साल 2019 में ही दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिकी बाजार में 5G नेटवर्क की कमर्शियल तौर पर लॉन्चिंग हो चुकी है।

6G नेटवर्क पर कई कंपनियां कर रही हैं काम:
कई ऐसी दिग्गज कंपनियां हैं, जो वर्तमान में 6G नेटवर्क पर काम कर रही हैं। इनमें Samsung, LG, Huawei जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने 6G नेटवर्क को लेकर काम शुरू कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 5G नेटवर्क के मुकाबले आपको 6G नेटवर्क में 50 गुना तेज इंटरनेट सर्विस की सुविधा मिलेगी। अनुमान जाताया जा रहा है कि ग्लोबली साल 2028-2030 तक 6G नेटवर्क भी रोल आउट किया जा सकता है। यही वजह है कि भारत ने भी अभी से 6G नेटवर्क को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि भारत में भी समय पर 6जी नेटवर्क को रोल आउट किया जा सके।

5जी नेटवर्क में मिलेगी कितनी स्पीड?
5G नेटवर्क की बात करें, तो इसमें अधिकतम 20Gbps तक डाटा डाउनलोडिंग स्पीड दी जा सकती है। वहीं, भारत में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग के दौरान डाटा डाउनलोड की अधिकतम स्पीड 3.7Gbps तक पहुंची है। बता दें कि Airtel, Vi और Jio ये तीनों कंपनियां 5G नेटवर्क के ट्रायल में 3Gbps तक की डाटा डाउनलोड की स्पीड टेस्ट कर चुके हैं।

6G में 1000Gbps तक पहुंच सकती है स्पीड:

वहीं, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यही स्पीड 6G नेटवर्क में 1000Gbps तक पहुंच सकती है। ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि एलजी ने 6G नेटवर्क का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों जर्मनी के बर्लिन में कंपनी ने 6G नेटवर्क का ट्रायल शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक, इस टेस्टिंग के दौरान 100 मीटर की दूरी पर डाटा को सेंड और रिसीव किया गया था। इस टेस्टिंग को सफल भी माना गया था।

6G नेटवर्क से जुड़ीं खास बातें-
1- 5G से 6G नेटवर्क 15 गुना तेज होगा।

2- जापान में 6G नेटवर्क के 2030 तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
3- जापान के अलावा साउथ कोरिया, चीन और फिनलैंड भी 6G नेटवर्क की तैयारी कर रहे हैं।
4- अब भारत में भी 6G नेटवर्क को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
5- डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, 6G नेटवर्क के लिए यूरोपिय संघ में करोड़ों यूरो खर्च की जाने की बात चल रही है।
6- 6G नेटवर्क में आप 6 जीबी की फिल्म कितने समय में डाउनलोड कर सकेंगे। क्या कोई आइडिया है? तो आपको बता दें कि 6G नेटवर्क में आप 6 जीबी की किसी मूवी को 1000 मेगाबाइट प्रति सेकेंट की रफ्तार से सिर्फ 51 सेकेंड में डाउनलोड हो सकेंगे।