Mobile Application, Mobile App, Basic Shiksha Parishad, NCERT, Tranning, BCA, BTEC

जी हाँ, सही पढ़ा आपने. अब सरकारी स्कूलों में तैनात ऐसे शिक्षक जिन्होंने बीटेक और एमसीए की पढ़ाई की है,वे बेसिक शिक्षा विभाग के लिए मोबाइल ऐप तैयार करेंगे. NCERT ने मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए 25 शिक्षकों की एक टीम भी तैयार कर ली है. साथ ही मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

इस मोबाइल ऐप के जरिये एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकेगा. इस ऐप में पढ़ाने के तरीके होंगे साथ ही शिक्षक अपनी समस्याओं को भी ऐप के माध्यम से रख सकेंगे.

90 दिन की होगी ट्रेनिंग

जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों को 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें NCERT में इसी महीने बंगलुरू से आए विशेषज्ञ शिक्षकों को 30 घंटे की ट्रेनिंग दे चुकें हैं. सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक जय कुमार सिंह ने बताया कि ऐप के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी विषय के तहत मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप डाउनलोड कर शिक्षण सामग्रियों को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं समय-समय पर पढ़ाने के तरीकों में होने वाले बदलावों को भी वह ऐप के माध्यम से सीख सकते हैं. बता दें, इससे पहले एससीईआरटी ई बुक्स तैयार कर चुका है.

इसके अलावा यदि किसी शिक्षक की शिकायत, समस्या और सुझाव हों तो भी ऐप के माध्यम से विभाग को दे सकता है. ऐप तैयार करने के लिए कई शिक्षकों के सुझाव मांगे गए थे. उनकी मांग के अनुसार ही इसे तैयार किया जाएगा.