Lalu Prasad, Chandrika Rai, Aishwarya, Tej Pratap Yadav,

पटना, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के लिए दुल्हन ढूंढ ली है. तेज प्रताप की शादी परसा से आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी से हो सकती है.

बता दें कि चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने तेज प्रताप की सगाई हो सकती है. 18 अप्रैल को पटना के मौर्या होटल में सगाई हो सकती है, जबकि अगले महीने 12 मई को तेज प्रताप के सात फेरे लेने की संभावना है.

कौन हैं चंद्रिका राय, लालू से होने जा रही है रिश्तेदारी

चंद्रिका राय, बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे और सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

चंद्रिका के 3 बच्चे हैं जिसमें 2 बेटियां और एक बेटा है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप की शादी चंद्रिका की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ हो सकती है. ऐश्वर्या की स्कूली शिक्षा पटना में हुई जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली से परास्नातक किया है.

दूसरी ओर, तेज प्रताप की शादी को लेकर आरजेडी विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शादी होगी तो सभी को सूचना मिल जाएगी. शादी तो होना ही है, रिश्ता चाहे जहां से भी आया हो. तेज प्रताप की शादी की आधिकारिक पुष्टि तो परिवार की तरफ से ही की जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘खुशी का सवाल है कि तेज प्रताप की शादी होगी, लालूजी भी सगाई में शामिल होंगे. जल्दी आ जाएंगे, उन्हें न्याय जल्दी मिलेगा. मैं लालू परिवार का करीबी हूं मगर शादी ब्याह का मामला है, इसीलिए आधिकारिक पुष्टि घर से ही होगी.’

 

अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं तेज प्रताप

बता दें कि तेज प्रताप अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी के बेटे की शादी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप से जब यह सवाल पूछा गया था कि उनकी शादी कब होगी तो इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा था कि वह अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी सुशील मोदी को सौंपते हैं.

तेज प्रताप ने सुशील मोदी को दी थी लड़की ढूंढ़ने की जिम्मेदारी

तेजप्रताप ने कहा कि बच्चों के लिए दुल्हन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी घर के बड़े और बुजुर्गों की होती है और ऐसे में वह यह जिम्मेदारी सुशील मोदी को सौंप रहे हैं. तेज प्रताप ने अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी सुशील मोदी को क्या सौंपी, सुशील मोदी ने बिना देर किए तेज प्रताप के लिए दुल्हन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली. हालांकि तेज प्रताप के लिए दुल्हन ढूंढ़ने के लिए सुशील मोदी ने तीन शर्तें भी रख डाली.

सुशील मोदी ने रखी थी शर्त

सुशील मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि वह तेज प्रताप यादव के लिए दुल्हनिया ढूंढ़ देंगे, लेकिन तेज प्रताप को ये तीन शर्तें माननी होंगी. पहली शर्त यह कि वह अपनी शादी में दहेज नहीं लेंगे, दूसरी शर्त यह कि वह अंगदान करने का संकल्प लें और तीसरी शर्त यह कि वह भविष्य में किसी के भी विवाह में तोड़फोड़ करने की धमकी नहीं देंगे.