भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही घटनाओं के बीच दोनों देशों की सेना के डीजीएमओ ने एक दूसरे से बात की। सोमवार को हुई इस बातचीत में LOC पर लगातार हो रही फायरिंग पर चर्चा हुई है। पाक डीजीएमओ की सिफारिश के बाद सोमवार सुबह 10.30 बजे भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाकिस्तानी आर्मी के द्वारा लगातार शांति के माहौल को बिगाड़ने का मुद्दा उठाया।

बैठक के बाद भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत की ओर से की जा रही फायरिंग में उनके देश के नागरिकों के मारे जाने का मुद्दा उठाया है, मगर भारत की ओर से साफ कर दिया गया है कि भारतीय सेना पूरी तरह से पेशवर है, जो कभी आम जनता को नुकसान नहीं पहुंचाती है। भारत ने ये भी साफ कर दिया है कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, मगर पाक सेना घुसपैठियों की मदद करेगी और नियंत्रण रेखा के उस पार से फायरिंग करेगी तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है। पुलिस ने इसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था। यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है।

खबरों के अनुसार सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं। आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। आपको बता दें कि यह हमला करीब 3.45 बजे, 4 विदेशी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर में गोलियों की बारिश की।