ब्रिज

शनिवार रात लंदन ब्रिज पर एक बेकाबू वैन ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी।  फिर यह वैन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई। जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लंदन पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद से ही लंदन ब्रिज बंद कर दिया गया है। इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्रिटिश पुलिस ने इस हमले को आतंकी वारदात करार देते हुए इसमें शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है। इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है।

दूसरी वारदात शहर की बॉरो मार्केट से आ रही है। पुलिस ने भी एक ज्यादा वारदात होने की बात मानी है। वहीं इस वारदात में पुलिस ने कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों ने बताया कि लंदन ब्रिज पर वारदात के बाद वैन बॉरो मार्केट की तरफ चली गई। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि इस वारदात को आतंकी गतिविधि के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हमलों की निंदा की है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस हमले के बाद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए 02076323035 नंबर जारी किए हैं।

भारतीय उच्चायुक्त ने बयान जारी कर कहा कि, ‘इस मुश्किल घड़ी में हम सभी प्रभावित लोगों, उसके परिवारों और दोस्तों को हर संभव मदद देंगे। इस मुश्किल में खुद को सुरक्षित रखें, पुलिस और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।’

बीबीसी के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि पैदल चलने वाले लोगों को टक्कर मारने के बाद वैन से तीन शख्स 12 इंच लंबे चाकू के साथ उतरे। चश्मदीदों ने ही बताया कि वैन के टक्कर मारने के साथ ही वहां पास में ही चाकूबाजी की घटना भी घटी। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने वहां गोली चलने की आवज भी सुनी।

घटना के बाद लंदन के मेयर सादीक खान ने लोगों से केवल आधिकारिक जानकारियों पर ही भरोसा करने का अनुरोध किया है। मेयर ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।