Vijay Mallya

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले पर मंगलवार को लंदन की अदालत में सुनवाई होगी। वह देश के बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये लोन लेकर लंदन भाग चुके हैं। भारत सरकार की शिकायत पर अप्रैल में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और अब वह जमानत पर रिहा है। अगर तय शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को सुनवाई शुरू हो जाती है तो वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में भारत का पक्ष ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) रखेगी। इससे पहले 13 मई को तय हुई सुनवाई एक महीने के टाल दी गई थी।

माल्या के लंदन भागने के बाद भारत ने 8 फरवरी को ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया। इस आग्रह पर माल्या 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिए गए। अब बेकार पड़ी किंगफइशर एयरलाइन के 61 वर्षीय प्रमुख विजय माल्या ने मार्च 2016 में भारत छोड़ा था और तब से वह ज्यादातर वक्त ब्रिटेन में ही गुजार रहा है।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की संयुक्त चार सदस्यीय टीम वो जरूरी दस्तावेज लेकर पिछले महीने लंदन पहुंची, जिससे सीपीसी लॉयर्स को मनवाया जा सके कि माल्या ने धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का दोहरा अपराध किया है।

पिछले महीने आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था, ‘हमारा मकसद एक मजबूत और अचूक मामला तैयार करना है और ये मुलाकातें हर जगह मुद्दे सुलझाने में मदद करेंगी। चूंकि सीबीआई और ईडी द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेजों के आधार पर ही सीपीएस बहस करेगी। इसलिए, एक जॉइंट टीम यहां डेरा जमाए ताकि उनके (सीपीएस के) कुछ सवाल हों तो उनका जवाब दिया जा सके।’

गौरतलब है कि लंदन में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच देखने जा रहे विजय माल्या को देख लोगों ने ‘अरे चोर गया चोर’ चिल्लाने लगे। पिछले महीने माल्या ने ट्विटर पर लिखा था कि वह चैंपियंस ट्रोफी में भारत के सारे मैच देखने वाले हैं। इससे पहले माल्या 5 जून को भारतीय कप्तान विराट कोहली की ओर से लंदन में आयोजित डिनर में भी देखे गए। खबर आई कि उन्हें डिनर में शामिल होने का किसी ने न्योता नहीं दिया था।