gurmeet-ram-rahim

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में दोषी करार दिया है। राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। वह हर जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है। हिंसा की खबरों के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब सरकार से पूरे इलाके के माहौल को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। होम सेक्रेटरी राजीव महर्षी और आईबी चीफ राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने फैसले के बाद फैली हिंसा और वर्तमान कार्रवाई से पीएम को अवगत कराया है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है। दोनो ने राज्य में शांति बनाने के लिए पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विट करके जानकारी दी है कि उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की और प्रदेश के माहौल से उन्हें अवगत कराया है। वह इस मामले को लेकर केंद्र के साथ संपर्क में जुड़े हुए हैं। वहीं पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह किसी भी हालत में पंजाब में माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।

फैसले के बाद पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव भीषण हो गया है। हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर डेरा समर्थकों के हिंसा के बीच 11 लोगों के मौत की सूचना सामने आई है। पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थकों ने सेक्टर-5 के दफ्तर में तांडव किया, स्कूलों तक को भी नहीं छोड़ा। दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसा भड़क चुकी है। सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर सामने आई है, SWAT और RAF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। वहीं हरियाणा के फतेहाबाद के तौहाना में नगर परिषद के ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला हुआ है।