बस

चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली वालों के लिए एक खास बस स्टैंड AC बनाने वाली कंपनी DAIKIN ने दिल्ली की जनता के लिए तैयार किया है साथ ही विज्ञापन का अनोखा तरीका भी अपनाया है। कंपनी ने एसी के विज्ञापन में बस स्टैंड को ही वातानुकूलित बना दिया है।

बस

बताया जा रहा है कि लाजपत नगर रिंग रोड के बस स्टैंड को कंपनी ने पूरी तरह से वातानुकूलित बना दिया है। इस लिहाज से देखा जाए, तो लाजपत नगर का ये बस स्टैंड भारत का पहला वातानुकूलित बस स्टैंड बन गया है।

बता दें कि बस स्टैंड के टॉप पर कंपनी का प्रचार पोस्टर साफ-साफ दिख रहा है, इस बस स्टैंड पर जापान की कंपनी डायकिन एसी ने विज्ञापन के तौर पर यहां एसी की सुविधा दी है। तस्वीर में भी प्लास्टिक से कवर बस स्टैंड को देखा जा सकता है।