Theaf, Indore, SP, Madhya Pradesh News, Sunil Rajore

इंदौर : जिला में अब चोरों से आईपीएस अधिकारियों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला इंदौर का है। जहां चोरों ने पोलो ग्राउंड स्थित एसपी के घर में सेंध लगाई। शनिवार को एसपी सुनील राजोरे के सरकारी आवास में घुसे चोरों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और घर को एक घंटे तक खंगालते रहे। एसपी के मुताबिक रात के दो बजे चोर दीवार लांघकर घर के अंदर घुसे थे।

एसपी सुनील राजोरे की मां ने बताया कि वह दो अज्ञात लोगों को घर में देखकर घबरा गई। उन्होंने पहले बेटे को आवाज लगाई और इसके बाद इमरजेंसी बेल बजाई थी। जिसे सुनकर एसपी सुनील उठे तो देखा कि उनके कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था। इस दौरान अटैच बाथरूम से झांककर देखा तो दो बदमाश हॉल में नजर आए।

दो चोर घर के अंदरदो बाहर

एसपी की बहन ने बताया कि आहट सुनकर उनकी नींद खुली और दो बदमाश उनके कमरे के बाहर जाते दिखाई दिए। उनके कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। डरकर उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और खिड़की से झांककर देखा तो दो बदमाश बंगले के बाहर खड़े थे।

SP के पर्स से डेबिट कार्ड-कैश गायब

एसपी का कहना है कि पहले बदमाश उनकी मां के कमरे में घुसे। इसके बाद उनके कमरे में आकर चोरों ने पर्स से डेबिट कार्ड और कैश चुरा लिया।

बंद पड़े थे SP के घर के कैमरे

एसपी ने बताया कि बंगले के अगले हिस्से में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एक कैमरा मकान के पिछले हिस्से और एक हॉल में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से कैमरे बंद पड़े हैं। घटना के बाद मैकेनिक को बुलाकर कैमरे ठीक करवाए गए। एसपी के मुताबिक बंगले के बाहर घटना के दौरान कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।