Fagwada, Theft, Theif, Crime News, Temple

फगवाड़ा, फगवाड़ा के विश्व प्रसिद्ध श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर चोरी करने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा का उक्त मंदिर देश-विदेश में भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान जी की कई फुट ऊंची विशाल मूर्ति लिए प्रसिद्ध है और यहां पर प्राय: सैंकड़ों भक्तजनों का आना-जाना लगा रहता है।

इस बारे में मंदिर कमेटी के चेयरमैन बलदेव शर्मा, शाम लाल गुप्ता (सरपरस्त), रविन्द्र शर्मा, विनोद सूद, शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, गुरदीप सैनी व अन्य श्री हनुमान भक्तों ने रोष भरे लहजे में बताया कि अज्ञात चोर मंदिर में स्थापित भगवान श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति के आगे पड़ी गोलक को तोड़कर वहां से हजारों रुपए की नकदी पर अपना हाथ साफ कर गए। पुलिस को चोरी की सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच टीम मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाल रही है। कैमरों में आरोपी चोर मंदिर परिसर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन चोरों की पहचान पहेली ही बनी हुई है।