Shafiqullah

अफगानिस्तान के एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जमाकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। अफगानिस्तान के लिए तीन टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके शफीकुल्लाह शफक ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया है।

शफक ने घरेलू टी-20 मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शफक ने 214 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने महज 71 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और 21 छक्के जड़े।

शफीकुल्लाह की इस पारी की बदौलत उनकी टीम 244 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर सकी। स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट में शफीकुल्लाह, खतीज क्रिकेट अकादमी के लिए खेल रहे हैं।

इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 351 रन का स्कोर खड़ा किया। शफीकुल्लाह के अलावा वहीदुल्लाह शफक ने भी 31 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी काबुल स्टार क्रिकेट क्लब की टीम महज 107 रन ही बना सकी।

शफीकुल्लाह ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वे अब तक 20 वनडे खेले चुके हैं, जिनमें उनका औसत 25.53 है। वहीं 35 टी-20 मैचों में उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। टी-20 में उन्होंने कुल 392 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 51 रन है और इनका स्ट्राइक रेट 143.07 का रहा है।