किंग डेविड होटल

पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त इजरायल के दौरे पर हैं। वह जरूसलम के किंग डेविड होटल में ठहरे हुए हैं। इस होटल को चलाने वालों की मानें तो भारतीय पीएम इस वक्त दुनिया की सबसे सेफ होटल में हैं, जहां कोई परवाह किए बिना हर चिंता छोड़कर यहां सो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस होटल के कमरे में वह रह रहे हैं, उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह धरती का सबसे सुरक्षित होटल स्वीट है। किंग डेविड होटल के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस शेल्डन रिट्ज ने कहा, ‘उनके कमरे पर किसी भी तरह के बम या केमिकल अटैक का असर नहीं हो सकता।’

रिट्ज ने कहा, ‘यदि होटल को बम से भी उड़ा दिया जाए, तो उनके कमरे का बाल भी बांका नहीं होगा।’ उनके अनुसार मोदी और भारतीय प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के लिए होटल के 110 कमरों को खाली कराया गया है। रिट्ज ने कहा, ‘हमने इस शताब्दी के हर अमेरिकी प्रेजिडेंट की अगवानी की है। क्लिंटन, ओबामा से लेकर कुछ हफ्ते पहले ट्रंप तक की। अब हम मिस्टर मोदी की मेजबानी कर रहे हैं।’

शेल्डन ने बताया, ‘हमें पीएम मोदी का ध्यान रखते हुए भारतीय डिश पकाने के लिए खाने-पीने के चीजों की लिस्ट दी गई है। किचन की जिम्मेदारी रीना पुष्कर्ण के पास है, जो वही डिश बना रही हैं, जो मोदी के स्वाद के मुफीद हो। पीएम के लिए खाने-पीने की चीजों का जिक्र करते हुए रिट्ज ने कहा, ‘सब कुछ बेहद मसालेदार है। हमारे होटल में बीते कुछ दिनों से मसालों की खुशबू भरी हुई है। यह शानदार है।’ रिट्ज बताते हैं कि उन्हें खुद भारतीय खाना बेहद पसंद है। वह बताते हैं कि उनका बचपन दक्षिण अफ्रीकी शहर डरबन में बीता, जहां वह एक भारतीय द्वारा चलाए जाने वाले होटल मैनेजमेंट स्कूल में जाते थे।

रिट्ज के पास इस होटल की सुरक्षा के लिए इस तरह के दावे करने की वजह भी है। वह बताते हैं, ‘हमारा होटल डैन होटल्स का हिस्सा है। इसके मालिकों में से एक माइकल फेडरमैन हैं, जिनकी कंपनी एलबिट सिस्टम्स ड्रोन्स और विमान बनाती है।’ आगे वह गर्व से कहते हैं, ‘वी आर द बेस्ट।’ आपको बता दें कि डैन होटल्स की चेन का पहला होटल भारत में बेंगलुरु में खुलने वाला है। हालांकि, वह इतना सुरक्षित होगा कि नहीं, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।