Mahatma Gandhi, Madan Mohan Malveey, Auction, Ajab-Gajb

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक पुरानी तस्वीर अमेरिका में नीलाम होने जा रही है। माना जा रहा है कि यह 10 हजार डॉलर में बिक सकती है। इस तस्वीर में राष्ट्रपिता मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें बतौर उनके हस्ताक्षर भी है जिसमें ‘एम के गांधी’ लिखा हुआ है।

यह तस्वीर सितंबर 1931 में लंदन में हुए भारत के गोलमेज सम्मलेन के दूसरे सत्र में ली गई थी। तस्वीर के पीछे ग्रेट ब्रिटेन के एसोसिएटेड प्रेस के कॉपीराइट के दो स्टांप लगे हुए हैं। साथ ही संग्रहकर्ता ने स्याही से तिथि व मालवीय की पहचान अंकित की है। अमेरिका के आर आर ऑक्शन्स के मुताबिक यह तस्वीर उस समय की है जब गांधी दाहिने हाथ के अंगूठे के दर्द से परेशान थे। इस तस्वीर की नीलामी सात मार्च को समाप्त होगी।