THREE-LION-IN-HOTEL

गुजरात में एक बार फिर से शेर अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकलकर इंसानों के इलाके में घुमते हुए नज़र आये। CCTV कैमरे में कैद हुए। मामला गुजरात के सासनगिर का है। यहां के एक रिसोर्ट में तीन शेर घुमते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। वीडियो में रिसोर्ट में घुमते शेर देखे जा सकते हैं। बाद में सभी शेर वापिस जंगल की ओर चले गए।

आपको बता दें कि इससे पहले भी अमरेली के गीगासाण गांव के पास खेतों में एक नहीं बल्कि तीन शेर तांडव करते हुए देखे गए थे। खेतों में गिर के जंगल से आए शेरों ने उस वक्त आतंक मचा रखा है। गनीमत रही कि कोई इनके चंगुल में नहीं आया, वरना बड़ी अनहोनी हो जाती क्योंकि शेर के मुंह में इंसान का खून लग जाए, तो वो नरभक्षी बन जाता है।

जानकार कहते हैं कि गिर के जंगल और आसपास के इलाके में अबतक शेरों को या तो अकेले या फिर कुनबे के साथ देखा गया है, लेकिन इस तरह एकसाथ तीन शेर कम ही देखने को मिले हैं, लिहाजा इसे बड़ा खतरा बता रहे हैं।

गीर के जंगलों की शान माने जाने वाले बब्बर शेर हाल के दिनों में रिहायशी इलाके में देखे जा रहे हैं, जोकि चिंता की बात है। इस तरह एकसाथ तीन शेरों का आना और शेर के कुनबे का गांव की सड़क पर डेरा डाल लेना, इससे गांववाले बुरी तरह से डरे हुए हैं।

2015 में हुई आखरी गिनती के अनुसार शेरो की शंख्या सिर्फ 523 है। गीर का जंगल 1413 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और शेर करीब 22000 वर्ग किलोमीटर एरिया में घूम रहे है।