विंबलडन अभी पिछले सप्ताह ही खत्म हुआ है। जिसके विजेता रॉजर फेडरर रहे थे उन्होंने 8वीं बार अपने नीम इसका खिताब किया था। तो वहीँ नवभारत टाइम्स के अनुसार तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के 3 मैचों के टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट (TIU) को फिक्स होने का शक है। TIU ने इन 3 मैचों की जांच करने की घोषणा की है।

इन मैचों की जांच प्रफेशनल टेनिस में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए बनी TIU संस्था द्वारा उसके मैच अलर्ट पॉलिसी के तहत की जाएगी। इनमे तीन में से 2 मैच विंबलडन के क्वॉलिफाइंग राउंड जबकि 1 मैच मुख्य ड्रॉ शामिल है। TIU को इन मैचों को लेकर सट्टेबाजी नियामक और सट्टेबाजी फर्मों से असामान्य सट्टेबाजी के अलर्ट प्राप्त हुए हैं।

इतना ही नहीं इन तीन मैचों के साथ-साथ साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के भी एक मैच की जांच की जाएगी।