भारतीय

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 5 मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारत को सीरीज जीतने के लिए टीम को आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज को भी सीरीज बचाने के लिए आखिरी मैच में में जीत दर्ज करनी होगी।

भारतीय टीम: धवन-रहाणे की जोड़ी पर अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी। विराट कोहली और युवराज सिंह से भी फॉर्म में आने की उम्मीद होगी। महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या फ़िलहाल तो फॉर्म में ही चल रहे है। केदार जाधव के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर के अलावा, उमेश यादव और कुलदीप यादव भी टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।

वेस्टइंडीज टीम: एविन लुईस के साथ काइल होप पारी की अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। इसके अलावा एविन लुईस, शाई होप, जॉनाथन कार्टर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं। गेंदबाजी में कप्तान जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, एशले नर्स, अलजारी जोसेफ और मिगल कमिंस के रूप में शानदार गेंदबाज हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, काइल होप, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जेसन मोहम्मद, रॉस्टन चेज, रॉवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, एशले नर्स, अलजारी जॉसेफ, मिगल कमिंस।