नई दिल्ली, 20 मई 2021

कोरोना महामारी के बाद अचानक सुर्खियों में आया ‘टूलकिट’ का मुद्दा और गरमाता जा रहा है। अब कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिखकर जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ​​संबित पात्रा और बीएल संतोष जैसे बीजेपी नेताओं के हैंडल को निलंबित करने की मांग की है। अपने पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये नेता कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए ‘फर्जी दस्तावेज’ फैला रहे हैं। कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी पर ‘टूलकिट मुद्दे’ पर ‘फर्जी दस्तावेज’ फैलाने का आरोप लगाकर ट्विटर को शिकायत भेजी है।

कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि ‘हमने औपचारिक रूप से ट्विटर को पत्र लिखकर उन भाजपा नेताओं के ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने की मांग की है, जो कांग्रेस के लिए जाली दस्तावेज फैलाने में शामिल हैं। जबकि एक एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है, स्वतंत्र तथ्य-जांचकर्ताओं ने भी भाजपा के प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश कर दिया है।

ट्विटर को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ट्विटर का ‘घोर दुरुपयोग’ कर रहे हैं और इससे बड़े पैमाने पर झूठी सूचनाओं का प्रसार हुआ है और देश में सामाजिक अशांति पैदा करने की क्षमता है। बता दें कि मंगलवार को भाजपा ने एक कथित टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कोरोनो वायरस के नए स्ट्रेन को ‘इंडिया स्ट्रेन’ या ‘मोदी स्ट्रेन’ कहकर देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना चाहती है।

वहीं बुधवार को एनएसयूआई की शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ ‘फर्जी खबर फैलाने’ और ‘वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने’ के आरोप में मामला दर्ज किया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि भाजपा ने एआईसीसी अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को फर्जी बनाया और झूठा और मनगढ़ंत कंटेंट लिखा।