स्वच्छ सर्वेक्षण में साउथ एमसीडी ने खुले में शौच करने वालों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। एमसीडी ने गंदगी और खुले में शौच करने वालों पर जुर्माना लगाया है।

SDMC के मुताबिक, खुले में कूड़ा फेंकने और गंदगी फैलाने वालों पर भी SDMC ने सख्त रुख अपनाते हुए 5882 लोगों के चालान किये गए हैं। इससे लगभग 3 लाख रुपये की राशि वसूली गई है। SDMC के मुताबिक ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

SDMC ने पॉलीथिन का उपयोग और उनका स्टॉक रखने वाले 234 लोगों पर कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 571 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गयी और जुर्माने के रूप में 2 लाख 70 हजार रूपये लिए गए हैं। इसके अलावा पॉलीथिन बैग्स पर एनजीटी की रोक पर भी साउथ एमसीडी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

सीटी बजाओ अभियान के तहत खुले में शौच करने वाले 545 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। करीब 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।