trump

अमेरिकी में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार को 100 दिन पूरे हो चुकें हैं जिसके उपलक्ष में अमेरिका में एक कार्यक्रम शुरू किया है। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस संवाददाता रात्रिभोज में शामिल भी नहीं हुए। 1981 के बाद वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिसने मीडिया के साथ डिनर से इंकार किया है। जिसमे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर जमकर निशाना साधा और दूसरी ओर चीन को लेकर नरमी दिखाई।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उत्तर कोरिया मसले को लेकर चीन हमारी मदद कर रहा है, जो हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पेन्सिलवेनिया में रैली को संबोधित करते ट्रंप ने अपने 100 दिन के कार्यकाल का ब्योरा दिया। उनका भाषण एक घंटे का था जिसमे उन्होंने मीडिया पर 10 मिनट तक हमला बोला। लोगों का कहना था कि ट्रंप ने देश की जनता के लिए पत्रकारों के साथ डिनर नहीं किया और हम लोगों को अपने कामकाज की जानकारी देने के लिए चले आए।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के 100 दिनों का कार्यकाल किया पूरा

ट्रंप ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बताया, ‘मैं अपने पिछले जीवन को प्यार करता हूं, क्योंकि वहां मेरे पास बहुत सी चीजें थीं, यहां मेरे पिछले जीवन की तुलना में अधिक काम है।’ ट्रंप ने कहा कि अपनी पुरानी जिंदगी में वह निजता के आदी नहीं थे, और हैरानी जताते हुए कहा कि अब उनकी जिंदगी बहुत छोटी हो गई है। वह अब जाकर 24 घंटे सीक्रेंट सर्विस की सुरक्षा में रहने के आदी हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप अपने आप में ही घिर जाते हैं, क्योंकि आपके आसपास जबर्दस्त सुरक्षा होती है जिसकी वजह से आप कहीं नहीं जा सकते।’

ट्रंप ने आगे कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वॉशिंगटन में कई बड़े बदलाव किए हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ट्रंप  पेन्सिलवेनिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने अपने सप्ताहिक रेडियो एंव वेब एड्रेस से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशसन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं।