रामनाथ कोविंद

मुंबई : पाकिस्तान के द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) में दो भारतीय जवानों पर हमला और उनके शवों के साथ बर्बरता किए जाने पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इसकी कड़ी निंदा की है। इस दौरान ठाकरे ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री को ‘मन की बात’ रोककर ‘गन की बात’ करनी चाहिए। ठाकरे ने कहा कि बहुत हो चुका कब तक पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ इस प्रकार की बर्बरता करता रहेगा।

आपको बता दें कि 1 मई को पाकिस्तान ने एलओसी पर गस्त कर रहे भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो जवान शाहीद हो गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। पूर्ववर्ती घटनाओं की तरह पाकिस्तान ने शहीद जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था।

सोमवार (1 मई) को जब एक टीम रेगुलर गश्त के लिए जा रही थी, तब उसमें 6 जवान बीएसएफ और 3 जवान आर्मी के थे। गश्त के वक्त पाकिस्तान की तरफ से फॉरवर्ड डिफेंस और दो एम्बुश टीम ने एक साथ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बॉर्डर BAT ने मौके का फायदा उठाया। बैट टीम और मुजाहिदीन ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया था।

घटना के बाद भारत के डीजीएमओ ने अपने समकक्ष पाक डीजीएमओ से शहीदों के शव के साथ की गई बर्बरता की आलोचना की। भारत के डीजीएमओ लेंफ्टिनेंट जनरल ए.के भट्ट ने पाक अधिकृत कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल में स्थित पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की उपस्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। भारत के डीजीएमओ ने कहा कि यह हरकत पूरी तरह से अमानवीय और असभ्य है। पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करता है।