Under 19 World Cup, Pakistan Vs Srilanka, cricket News

वांगारेई(न्यूजीलैंड)। अली जारयाब आसिफ (59) की बल्लेबाजी और सुलेमान शफकत (3/29) की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप टूनार्मेंट में शुक्रवार को श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। कोबहाम ओवल मैदान पर जारी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 188 रनों का स्कोर बनाया। इसे पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत खराब रही। 72 के कुलयोग पर उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले जेहान डेनियल (53) ने किसी तरह टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर डेनियल का विकेट भी गिर गया। डेनियल के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पारी बिखर गई और 188 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की पारी को समेटने में शफाकत के अलावा, शाहीन शाह अफरीदी (2/41) ने भी अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान के लिए भी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन आसिफ ने मोहम्मद ताहा (24), कप्तान हसन खान (24) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। इस पारी में श्रीलंका के लिए थिसारु रश्मिका ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। अली जारयाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आस्ट्रेलिया ने पीएनजी को 311 रनों से हराया

लिंकन (न्यूजीलैंड)। नाथन मैकस्वीने (156) की शानदार शतकीय पारी और जेसन रॉल्स्टन (7/15) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 311 रनों के स्कोर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 370 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसे पीएनजी हासिल नहीं कर पाई और उसकी पारी 59 रनों पर सिमट गई।

आस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत बहुत अच्छी रही। इस पारी में नाथन के अलावा, कप्तान जेसन सांगा (88) और परम उप्पल (61) की अर्धशतकीय पारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। इस पारी में पीएनजी के लिए जेम्स ताउ, सीमो कामेया, लेके मोरेया और डोरे आइगा ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएनजी की पारी को 59 रनों पर समेटने में रॉल्स्टन काफी रहे। मोरया (20) के अलावा, टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इस पारी में रॉल्स्टन के अलावा, हाडले और एवांस ने एक-एक विकेट लिया। आस्ट्रेलिया के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले नाथन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।