ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ सैलरी विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया के लगभग 200 खिलाड़ी बेरोजगार हो गएँ हैं। उन्हें अब भारत में विज्ञापन करार ढूंढने पड़ रहें हैं। ऑस्ट्रेलिया के सभी शीर्ष क्रिकेटर फिलहाल बेरोजगार है क्योंकि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सहमति पत्र के नियम और शर्तें मानने से इनकार कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने सभी शीर्ष क्रिकेटरों को अपनी छत्रछाया में ले लिया है। उसने अपने महाप्रबंधक टिम क्रूइकशेंक को भारत में संभावित निवेशकों से बात करने भेजा है, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से करार करना चाहते हैं।

यह पूछने पर कि क्या इसकी वजह से सीनियर टीम का भारत दौरा खतरे में पड़ सकता है, टिम ने कहा कि तब तक कोई समझौता हो जाएगा।

टिम ने बातचीत में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भारत आना बहुत पसंद है। उनके भारत में बडे़ प्रशंसक हैं। आईपीएल में भी उनके प्रशंसकों की संख्या कम नहीं है। मैं यहां भारतीय बाजार में संभावित साझेदारों से बात करने आया हूं। भारतीय निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’