UP Civic Body Election, UP Local Body Election, Voting, Poll, Election, Kanpur

लखनऊ, आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में नगर निकाय के पहले चरण का मतदान हो रहा है.
सुबह 9 बजे तक कौशाम्बी में 7 फीसदी और मेरठ में 6 फीसदी और कानपुर में 9 फीसदी वोट पड़े हैं। मतदान केंद्रों से लेकर बूथों तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अपने गृह जनपद गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मतदान करने पहुंचे और वोट डाला।

नगर निकाय के पहले चरण का मतदान इस बार नगर निगम बनाए गए अयोध्या और गोरखपुर में भी जारी है। कुल 230 निकायों में 1.09 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम 5 बजे तक करेंगे। इन दोनों ही जगहों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वोट देने के बाद सीएम योगी ने कहा कि उन्हें निकाय चुनाव में बीजेपी के जीत का पूरा भरोसा है और विरोधियों की हार होगी।

आपको बता दें, नगर निगमों के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जा रही है। पहले चरण में 40 कंपनी केंद्रीय बल भी तैनात किए गए हैं।

इन ज़िलों में हो रहा है मतदान: शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र।

आंकड़े 
230 कुल निकाय
05 नगर निगम
71 नगर पालिका
154 नगर पंचायत
26,314 उम्मीदवार
1.09 करोड़ मतदाता
3732 मतदान केंद्र