Kim-Jong-Un-attack-Trump-

नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अमेरिका ने नार्थ कोरिया के नेता किम जोंग को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की है। अमेरिका ने UN में उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने और साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की संपत्तियों को फ्रीज करने के लिए भी आग्रह किया।

साथ ही अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव में वस्त्र निर्यात पर रोक लगाने और विदेश भेजे गए उत्तर कोरियाई श्रमिकों को किए जाने वाले भुगतान को खत्म करने की भी मांग की गई है।

दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े संभावित उपाय किए जाने का आह्वान किया था। इसके बाद अमेरिका ने इस प्रस्तावित मसौदा प्रस्ताव को परिषद के 14 अन्य सदस्यों को भी दिया है। अमेरिका 11 सितंबर को नए प्रतिबंधों पर मतदान चाहता है।

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में छठा सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया है