Rex Tillerson

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कैबिनेट से इस्तीफा देने की पेशकश की बात से साफ इनकार किया है। टिलरसन ने मीडिया रिपोर्ट को ‘पूरी तरह बकवास’ करार दिया है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘मूर्ख’ करार दिया है।

समाचार चैनल एनबीसी न्यूज ने खबर दी थी कि टिलरसन इस साल गर्मियों में इस्तीफा देने के काफी करीब पहुंच गए थे, मगर उनसे साल के आखिर तक पद पर बने रहने का आग्रह किया गया था।

इस खबर पर टिलरसन ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने मुझे कभी भी विदेश मंत्री के पद पर बने रहने के लिए नहीं मनाया क्योंकि मैंने पद छोड़ने के बारे में कभी विचार नहीं किया।’

उन्होंने कहा कि, ‘वाशिंगटन में नया हूं, मगर मैंने यह पाया कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप के एंजेंडे को कमतर करने के प्रयास के अंतर्गत अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मतभेद दिखा रहे हैं।’

दरअसल, एनबीसी न्यूज चैनल ने खबर दिखाई थी कि रिक्स टिलरसन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मूर्ख करार दिया था। इसके अलावा टिलरसन ने जुलाई में कैबिनेट में इस्तीफा देने की पेशकश की थी।

ट्रंप ने किया समर्थन-
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में टिलरसन का समर्थन किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि, ‘उन्हें टिलरसन पर पूरा भरोसा है।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘वह खबर बनाई गई थी। उन्होंने इसे गढ़ा था।’ इसके साथ ही ट्रंप ने एक ट्वीट में एनबीसी न्यूज से माफी मांगने को भी कहा है।

व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय ने भी इस खबर को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि, ‘टिलरसन ने कभी उस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।’