छात्र

नॉर्थ कोरिया की कैद से रिहा हुए अमेरिकी कॉलेज छात्र की मौत हो गई है। बता दें कि छात्र कोमा की हालत में रिहा हुआ था। छात्र को मंगलवार 13 जून को इन्हें रिहा किया गया था।छात्र के ऊपर आरोप था कि उन्होंने नोर्थ कोरिया का प्रोपेगेंडा पोस्टर चोरी करने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्हें 15 साल की सजा सुनाई गई थी।

यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया के छात्र को 17 महीने तक जेल में रखा गया और पिछले हफ्ते इलाज के लिए उत्तरी कोरिया से लाया गया था। इनकी उम्र 22 साल थी और इनका नाम ऑटो वॉर्मवियर था। यूसी हेल्थ सिस्टम द्वारा जारी एक बयान में उसके परिवार ने कहा गया है, ‘दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है, कि हमारे बेटे ऑटो वॉर्मबियर की 2.20 बजे मौत हो गई।’

छात्र के परिवार ने कहा कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उत्तरी कोरिया के हाथों मेरे बेटे को जिस दर्दनाक व्यवहार से गुजरना पड़ा, उससे हम जो दुखद अनुभव का सामना कर रहे हैं, उसके सिवा कोई और नतीजा संभव नहीं हुआ।’

डॉक्टरों ने बताया कि जब वह लौटा तो वह ब्रेन डैमेज का शिकार था। इसका पता नहीं लग पाया कि यह कैसे हुआ। किम हाक, टोनी किम और किम दांग तीन अमेरिकी अभी भी नार्थ कोरिया की जेल में बंद हैं।