North Korea

नॉर्थ कोरिया लगातार अपने खूंखार तेवरों से दुनिया को चौंका रहा है। इतना ही नहीं वह अमेरिका से भी चेतावनी भरे अंदाज में पेश आ रहा है। अब उत्तर कोरिया के अधिकारी ने कहा है कि वो अमेरिका के लिए ‘और भी तोहफे’ भेजने के लिए तैयार हैं।

यूनाइटेड नेशंस में डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के एंबेसडर हान तेई सॉन्ग ने बताया है कि, ‘मुझे या बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दो दिन पहले 3 सितंबर को DPRK ने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर लिया है। यह परीक्षण हमारे परमाणु शक्ति बनने की योजना के मद्देनगर किया गया है।”

US को तोहफा-
इस दौरान उत्तर कोरियाई एंबेसडर ने सीधे तौर पर अमेरिका को संबोधित किया। उन्होंने हाइड्रोजन बम परीक्षण की अपनी कामयाबी को अमेरिका के लिए तोहफा बताया है। इतना ही नहीं हान तेई ने ये भी कहा है कि अमेरिका को उत्तर कोरिया से अभी और तोहफे मिलेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। पूरी दुनिया में इसे लेकर चर्चा हुई थी। अब खबर ये भी आ रही है कि उत्‍तर कोरिया एक बार फि‍र से एक और बड़ा परीक्षण कर सकता है। नॉर्थ कोरिया ICBM-Grade रॉकेट को पश्चिमी सीमाओं की ओर दाग सकता है।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने जब हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था, तो अमेरिका की तरफ से इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्र‍िया आई थी। अमेरिका ने साफ कहा था कि अब बहुत हो चुका, उत्‍तर कोरिया के खिलाफ कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे। अमेरिकी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है।