उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने जुलाई महीनें में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैच के लिए उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया गया है।

मुख्य चयनकर्ता ट्रेविस होन्स का मानना है कि उन्होंने इस दौरे के लिए सबसे बेहतर टीम चुनी है। चार दिवसीय टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है।

जुलाई महीनें में ही भारत ए, साउथ अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले 50 ओवर के त्रिकोणीय सीरीज में ख्वाजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का मानना है कि साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया गया है।

बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच का मौजूदा करार इसी साल 30 जून को खत्म होने जा रहा है। इससे पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह धमकी दी थी की यदि बोर्ड भुगतान की राशि को नहीं बढ़ाती है तो वे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ए चार दिवसीय टीम: उस्मान ख्वाजा (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एशटन एगर, कैमरून बैन्क्रॉफ्ट, जेसन बेहेरेन्द्रफ, जैक्सन बर्ड, एलेक्स कैरी, हिल्टन कार्टराइट, ट्रैविस हेड, कर्टिस पैटरसन, चाड सैयर्स, मिशेल स्विप्सन, क्रिस ट्रेमैन, विल्डमुथ

ऑस्ट्रेलिया ए वनडे टीम: ट्रैविस हेड (कप्तान), एशटन एगर, जेसन बेहेरेन्डोरफ़, स्कॉट बोलंद, एलेक्स कैरी, हिल्टन कार्टराइट, सैम हेज़लेट, मोइजिस हेनरिक्स, डैनियल ह्यूजेस, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोनीस, मिशेल स्विप्सन, क्रिस ट्रीमेन, जैक विल्डमुथ