नकल कराने वाले गिरोह के यूपी में पौ बारह है। नकल कराने वाला गिरोह प्रशासन की सुस्ती की वजह से सिर्फ 200 रुपये में लोगों को परीक्षा में नकल कराता है। एक न्यूज पेपर ने इसका खुलासा किया है। यूपी में परीक्षा में नकल करने की छूट की कीमत महज 200 रुपये है रिपोर्ट में साफ बताया गया है।

न्यूज पेपर के पास नकल का वीडियो है। यूपी की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की मोबाइल फोन से ली गई तस्वीर ने एक बार फिर पोल खोल दी है। परीक्षा के दौरान खुलेआम नकलबाजों को नकल करने की गारंटी है। यहां परीक्षा में सवालों के मनचाहे जवाब छापने की खुली छूट है। अगर लेना हो नकल का मजा तो बस जेब ढीली कीजिए।

खबर के मुताबिक हर शख्स को 200 रुपए नकल करने के लिए देने पड़ते है। नकल करने वाले छात्रों से एक शख्स पैसे लेता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नीली कमीज पहना एक शख्स जिस पर नकल रोकने की जिम्मेदारी है। इसने अपने ईमान का सौदा कर लिया है। परीक्षा देने वाला हर शख्स उसकी मुट्ठी गर्म कर रहा है।

एक बार इस शख्स को पैसे दे दिए तो फिर कोई रोकने और पूछने वाला नहीं है। इसी महीने की 10 तारीख को यह वीडियो बनाई गई थी। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के स्वामी सहजनंदा पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज में बीए की परीक्षा के दौरान नकल की ये तस्वीर ली गई थी।

ऐसे कॉलेज को परीक्षा केंद्र कहने की जगह नकल की दुकान कहना ज्यादा बेहतर होगा। कॉलेज का चपरासी छात्रों से घूस लेते दिख रहा है। कॉलेज प्रशासन ने सवालों का जवाब नहीं दिया। तीन सदस्यीय समिति को कॉलेज ने जांच का जिम्मा सौंपा है।