प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को शहर में करीब पांच घंटे रहेंगे। शासन की ओर से डीएम को इसकी सूचना दे दी गई है। मोदी मंगलवार सुबह 10.30 बजे एयरफोर्स के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर बदलकर आईआईटी जाएंगे। जनसभा के लिए मंच दो दिन में तैयार हो जाएगा। शुक्रवार तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने की उम्मीद है। पीएम मोदी के कानपुर आने की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। प्रशासन ने जनसभा को लेकर सभी अफसरों को जिम्मेदारी आवंटित कर दी है। डीएम विशाख जी के मुताबिक संभावित प्रोग्राम आ गया है। आईआईटी के दीक्षांत समारोह के बाद मोदी मेट्रो के उद्घाटन और फिर निराला नगर जनसभा में जाएंगे। मंच पर बैठने वालों की पूरी सूची और मिनट टू मिनट प्रोग्राम भी जल्द आ जाएगा। मोदी सिर्फ आईआईटी में सड़क यात्रा कार से करेंगे। बाकी कार्यक्रमों में हवाई मार्ग से जाएंगे।

तीन हजार चौपहिया तो 2500 ई-रिक्शों से आएगी भीड़

भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए हर स्तर पर कवायद शुरू कर दी है। क्षेत्रीय नेतृत्व के साथ जिला संगठन की बैठक में 1000 बसों के अलावा 3000 चौपहिया तो 2000 ई-रिक्शों को भीड़ लाने में लगाने का फैसला हुआ है। इसके लिए जिलेवार वाहन देने का फैसला हुआ है। भाजपा नेताओं ने बताया कि रैली में कानपुर के तीन जिलों (उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण) के अलावा आसपास के सात जिलों की भीड़ रैली में आने को प्रस्तावित की गई है। एक जिले में 130 से 200 बसें, 300 चौपहिया तो 250 ई-रिक्शों का आवंटन किया गया है।

प्रशासनिक कार्यक्रम पर भीड़ लाने का जिम्मा संगठन पर

पीएम नरेंद्र मोदी शहर दौरे के दौरान मेट्रो सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम तो पूरी तरह से प्रशासनिक है पर निरालानगर मैदान में प्रस्तावित रैली में भीड़ लाने का जिम्मा भाजपा के जिला संगठन पर है।  निरालानगर रेलवे ग्राउंड में 28 दिसंबर को प्रस्तावित रैली के मद्देनजर मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम और जलसंस्थान ने अलग-अलग प्वाइंटों पर सफाई अभियान चलाया। इसके बाद कूड़ा जलाया तो धुएं की धुंध से सड़कों तक वाहनों का निकलना दूभर रहा।

मोदी की रैली में भीड़ लाने को गली-मोहल्लों में करें प्रचार

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिला संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री और विधानसभा प्रभारियों संग बैठक की। कहा कि अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में गैरराजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को अपनाएं। संगठन के नुमाइंदों के दुख-सुख में शिरकत करें। इसमें सफलता का मतलब अगले साल भाजपा को यूपी के चुनाव में 300 से अधिक सीटें हासिल होंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की 28 दिसंबर को प्रस्तावित रैली में भीड़ जुटाने के लिए गांव, गली, मोहल्लों में चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताएं। इसके बाद पत्रक भी बांटें। 2 जनवरी- 2022 को कानपुर पहुंच रही जन विश्वास यात्रा में सभी को जोड़ने का कार्य करें। उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, महामंत्री जितेंद्र शर्मा, दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या पटेल, रामबहादुर यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ल, भूपेंद्र त्रिपाठी से अलग – अलग बिंदुओं पर चर्चा की। अन्नूपूर्णा देवी 23 दिसंबर तक शहर प्रवास पर रहेंगी।

विपक्ष की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखें

शहर में विपक्षी दल चाहे बसपा,सपा और कांग्रेस की हर गतिविधि पर भी पैनी निगाह रखनी है। शहर प्रवास के दौरान प्रदेश की सहप्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं, कार्यक्रम की भी पार्टीजनों से टोह ली। जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या पटेल से मंथन के दौरान कहा कि महिला समाज में पूरी तरह से पैठ बनानी है। महिला सम्मेलन करके प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को बता उन्हें आकर्षित करने की जरूरत है।