विधानसभा में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में तेजी से उभर कर सामने आ रही है आम आदमी पार्टी ने डोईवाला विधानसभा में अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है।

पहले डोईवाला विधानसभा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे थे वही रविवार एक जनसभा का पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य द्वारा आयोजन किया गया।

जिसमें जनता को संबोधित करने पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने रोजगार गारंटी एवं ₹5000 बेरोजगारी भत्ता कार्ड भी लॉन्च किया इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी काम की राजनीति होगी अब समय आ गया है कि जनता अपने विधायक से किए गए विकास कार्यों का हिसाब ले।

आम आदमी पार्टी जनता के सपनों का उत्तराखंड बनाने की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभावित उम्मीदवार राजू मौर्य ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी जनता की पहली पसंद बन चुकी है।

भाजपा और कांग्रेस के विकास कार्यों का उदाहरण उत्तराखंड के गिरते पुल है तमाम फ्लावर जो कि भाजपा शासनकाल में बने हैं जगह-जगह गिर रहे हैं भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वहां केवल नेताओं का विकास हो रहा है।

वह लाइन लगाकर अपने नेताओ को मुख्यमंत्री बनाने में लगी है और दूसरी ओर जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है इस अवसर पर पार्टी के जोनल प्रभारी अमित कुमार, राजेश शर्मा, विजय पाठक, सागर हांडा, सरदार जसवीर सिंह, सरदार प्यारा सिंह, सरदार भजन सिंह ,केके शर्मा, वकील खान ,विक्रम मलिक, भरत सिंह ,रघुवीर सिंह आदि ने और अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रोजगार गारंटी कार्ड भी बनवाए।