मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार (आज) अल्मोड़ा में अजीविका महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को हवालबाग ब्लॉक में दो दिवसीय आजीविका महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

पलायन रोकने और आजीविका संवर्द्धन के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर का उदघाटन करने के साथ ही कई विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया।

महोत्सव में कृषि, उद्यान, पशुपालन, और आजीविका विभाग से जुड़े किसानों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद वह टिहरी में थौलधार ब्लॉक के कंडीसौड़ के दौरे पर रहेंगे। अपराह्न डेढ़ बजे मुख्यमंत्री धामी कंडीसौड़ पहुंचेंगे।

मुख्यालय में जनसभा को करेंगे संबोधित
नागराजा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद वह विकास खंड मुख्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न दो बजे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तीन बजे सीएम धामी कमांद पहुंचकर सौलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे।