उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) और उत्तरांखड बोर्ड की 10वीं के नतीजे आज घोषित किए जाने की संभावना है। 10वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in. और ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल करीब 3 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। वहीं पिछले साल 2016 में 10वीं में 1 लाख 67 हजार 022 और 12वीं में 1 लाख 25 हजार 645 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले साल 26 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था।

कैसे देखें अपना रिजल्ट-

1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।

2- Class 10 पर क्लिक करें।

3- रोलनंबर के साथ ही साथ जरुरी जानकारी दर्ज करें।

4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

SMS से जाने रिजल्ट-
एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट जानने के लिए UK10<Roll No. टाइप करके उसे 56263 पर भेजना होगा।