मुंबई : सोशल मीडिया में इनदिनों ‘MeToo’ नाम का एक कैम्पेन चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत दुनिया भर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा करते हुए उस दर्दनाक अनुभव को साझा करती हैं। अब तक दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की भी कई अभिनेत्रियों ने भी अपनी ज़िन्दगी में कभी हुए यौन शोषण के किस्से को साझा करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की।
इसी कैम्पेन से जुडते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने भी हाल ही में अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया। विद्या ने बताया कि ”एक बार ट्रेन के सफर के दौरान एक आर्मी पर्सन उनके ब्रेस्ट को घूर रहा था। उस वक़्त मुझे इतना असहज महसूस हो रहा था कि मैं बता नहीं सकती। मुझे इसलिए भी अधिक बुरा लगा रहा था क्योँकि वो एक आर्मी पर्सन था। ”
विद्या बालन के इस खुलासे के बाद जहां इंडस्ट्री के अलावा सोशल मीडिया में भी सहानुभूति मिल रही है तो दूसरी तरफ विद्या के बयान ने एक विवाद को भी जन्म दे दिया है। जिसकी वजह भारतीय सेना तक में खलबली मच गयी है।
दरअसल हुआ ये है कि विद्या बालन के इस बयान का मुँहतोड़ जवाब देने के मकसद से सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया गया है। यूथ बीजेपी नामक पेज पर अपलोड किये गए इस वीडियो में एक शख्स आर्मी ड्रेस पहने हुए नज़र आ रहा है। वो शख्स एक कविता के माध्यम से विद्या को जवाब देने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में वो शख्स विद्या के लिए इतने गंदे शब्दों का प्रयोग करता हुआ नज़र आ रहा है कि शर्म की भी हद हो गयी है।
इस वीडियो में आर्मी पर्सन के गेटअप में नज़र आ रहा ये शख्स विद्या को कहता है कि ”’अगर एक जवान ने विद्या को घूर लिया था तो क्या हुआ वो उसे इग्नोर भी कर सकती थीं। ” इस वीडियो में वो शख्स विद्या पर कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अंग प्रदर्शन करने वाली और तो और वो शख्स विद्या को नचनिया तक बोल देता है।
बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि वीडियो में नज़र आने वाला ये शख्स सच में सेना का ही है या फिर कोई बहरूपिया है। इस वीडियो को मद्देनजर रखते हुए सेना से इस शख्स की असलियत की जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्द ही ये शख्स सामने होगा। मगर इस वीडियो ने समाज के एक भद्दे पहलू और दकियानूसी सोच का उदारहण पेश किया है जहां एक फिल्म एक्टर्स को नाचने-गाने वाले से ज्यादा कुछ नहीं समझा जाता है।