vijay

अहमदाबाद, गुजरात में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई। विजय रूपाणी ने आज गांधीनगर में आयोजित भव्‍य समारोह में गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्‍यपाल ओपी कोहली ने उन्‍हें पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। वह दूसरी बार मुख्‍यमंत्री पद संभालने जा रहे हैं। वहीं समारोह के दौरान उप मुख्‍यमंत्री नितिन पटेल के अलावा मंत्रिमंडल के अन्‍य 19 सदस्‍यों ने भी शपथ ली।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। उनके अलावा भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, राजनाथ सिंह समेत कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी समारोह में पहुंचे। कांग्रेस शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी शामिल हुए। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
रूपाणी सरकार के मंत्रिमंडल में करीब 20 मंत्रियों काे जगह मिली है, जिनमें नौ कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। कई नए चेहरों को भी जगह मिली। समारोह में सौरभ पटेल, दिलीप ठाकोर, कौशिक पटेल, ईश्वर परमार, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं राज्य मंत्री के रूप में प्रदीप सिंह जडेजा, बच्चू भाई खाबड़, परबत पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

आपको बता दें कि राज्य में भाजपा की यह लगातार छठी सरकार है और बतौर मुख्यमंत्री रूपाणी ने दूसरी बार शपथ ली। पार्टी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के हाल ही में संपन्न चुनाव में 99 सीटें जीती हैं। इस चुनाव में भाजपा को 2012 के चुनाव से 16 सीटें कम मिली हैं। कांग्रेस को उस समय 61 सीटें मिली थीं। इस बार कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई। रूपाणी और पटेल को 22 दिसंबर को भाजपा विधायक दल का नेता और उपनेता चुना गया।