virat and ab

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज रविवार को इंदौर में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है। अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो वह सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 26 रन से, वहीं कोलकाता में दूसरे वनडे में 50 रनों से मात दी थी।

विराट तोड़ेंगे डीविलियर्स का रिकॉर्ड
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ए.बी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली इस मैच में 41 रन बनाते ही डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। डीविलियर्स के नाम कप्तान के तौर पर सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। अगर विराट कोहली इस मैच में 41 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट ने कप्तान के तौर पर खेली गयी अपनी 34 पारियों में 1959 रन बनाये हैं।

धोनी के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 8 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। अब विराट की नजर वनडे में लगातार 9 जीतों के रिकॉर्ड की बराबरी पर होगी।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवे वनडे से लेकर श्रीलंका दौरे पर खेले गए 5 वनडे मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 2 मैचों में नहीं हारी है। इंदौर में जीत के साथ ही विराट धोनी की कप्तानी में बने लगातार 9 वनडे जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। बता दें कि 2008-09 के बीच धोनी ने ये रिकॉर्ड बनाया था।

नंबर वन बनने पर होगी नजर
टीम इंडिया के वनडे में 119 रेटिंग अंक हो गए हैं। अब भारत पहले नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से कुछ दशमलव अंकों से पीछे है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के 119 रेटिंग अंक हैं। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में हरा देती है तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन जाएगी।

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में हरा देगी तो टेस्ट क्रिकेट के वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन जाएगी। भारत आज का मैच जीतेगा तो उसके 120 अंक हो जाएंगे और वह पहले नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ नंबर वन पर आ जायेगा।

टीमें
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फाकनर और एडम जम्पा