-Mohammed-Shami

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रांची टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में संकेत दिया कि फिट हुए मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट की टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।कोहली ने कहा, ‘मैंने चयनकर्ताओं से बात नहीं की है, लेकिन अगले टेस्ट के लिए सारी संभावनाएं हैं। ”
शमी के इस प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘हमने उन्हें खेलने भेजा क्योंकि हम उन्हें मैच प्रैक्टिस कराना चाहते थे। ‘

2015 विश्वकप के बाद से वे चोटों से घिरे रहे हैं उन्होंने घुटने में समस्या के चलते ऑपरेशन भी करवाया, जिसके चलते उन्हें महीनों क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इसके बाद वो फिर टीम इंडिया का हिस्सा बने। पिछले वर्ष नवम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में घुटने की चोट के बाद से अब तक कोई अन्तरराष्ट्रीय मैच
नहीं खेल पाए हैं।

शमी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन अब जब विजय हजारे के फाइनल में शमी ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाकर खुद को मैच फिट साबित किया है तो इससे धर्मशाला टेस्ट में उनके खेलने के आसार भी बढ़ गए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अंतिम टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है, ऐसे में शमी की टीम में वापसी वहां की गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकती है।

शमी ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 8.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट झटके थे।