Indian Former Captain Sourav Ganguly With Virat Kohli

लॉर्ड्स की बालकनी पर सौरव गांगुली का कमीज लहराना क्रिकेट प्रेमियों को आज भी याद है, लेकिन भारत अगर 2019 वर्ल्ड कप जीत गया तो विराट कोहली न सिर्फ उसे दोहराएंगे बल्कि ऑक्सफोर्ड की सड़कों पर कमीज के बिना घूमेंगे.

सोलह साल पहले लॉर्ड्स की बालकनी पर भारत के नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद पूर्व कप्तान गांगुली ने कमीज उतारकर लहराई थी. गांगुली ने कहा, ‘मैं अभी आपको गारंटी देता हूं कि वह वर्ल्ड कप जीत गया तो कैमरे तैयार रखना. उसके सिक्स पैक्स हैं और वह कमीज के बिना ऑक्सफोर्ड की सड़कों पर घूमता दिखे तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.’

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘उसके पीछे हार्दिक पंड्या होगा. 120 प्रतिशत.’ पीटीआई के मुताबिक कोहली ने कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि मैं अकेला रहूंगा. टीम में कई खिलाड़ियों के सिक्स पैक्स हैं. हम सभी कमीज के बिना सड़कों पर दिखेंगे. हार्दिक पंड्या, बुमराह वगैरह.’

गांगुली और कोहली ने क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार की किताब इलेवन गाड्स एंड अ बिलियन इंडियंस का विमोचल किया. गांगुली ने उस दिन को याद करते हुए कहा, ‘उस दिन सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं कमीज उतार रहा था और लक्ष्मण उसे नीचे कर रहा था. मेरे बगल में खड़े हरभजन ने पूछा कि मैं क्या करूं. मैने कहा कि तुम भी उतार दो.’

इसके अलावा कोहली ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाने के सन्दर्भ में कहा कि वह इस बार अपनी टीम को आईपीएल जीताएंगे. उन्होंने कहा कि हम तीन बार फाइनल खेले लेकिन जीत नहीं सके.

बोरिया मजूमदार से बातचीत में कोहली ने कहा कि रिकॉर्ड्स से ज्यादा टीम की जीत अहम है. बता दें कि कोहली की टीम बेंगलुरु ने अभी तक के सभी 10 आईपीएल खेले हैं. लेकिन एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुई.