मुंबई : इस दशक की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म कही जाने वाली फिल्म बाहुबली 2 पहली बार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में किसी फिल्म से पिछड़ती हुई नज़र आ रही है। जी हाँ ये बिलकुल सच है और कमाई के लिहाज से एक्टर विवेक ओबरॉय की तमिल फिल्म विवेगम ने बाहुबली को हरा दिया है।साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार स्टारर फिल्म विवेगम ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की अब तक की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म विवेगम ने पहले ही वीकेंड पर ही 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और रिलीज़ के 11वें दिन ही ये फिल्म 152 करोड़ से भी अधिक की कमाई पूरी कर चुकी है।बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार 25 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म विवेगम ने चेन्नई में ही अब तक 8.50 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि बाहुबली ने चेन्नई में सिर्फ 8.25 करोड़ की ही कमाई पूरी की थी। फिल्म विवेगम ने रिलीज़ तीन दिनों के अंदर ही विवेगम ने 4.28 करोड़ की कमाई की थी पर बाहुबली ने महज 3.24 करोड़ की ही कमाई की थी।और तो और विवेक की विवेगम ने अपने ओपनिंग कलेक्शन में तो रजनीकांत की फिल्म कबाली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विवेगम का ओपनिंग कलेक्शन ही 33 करोड़ से भी अधिक था।फिल्म विवेगम दुनियाभर के करीब 3000 स्क्रीन्स में एक साथ रिलीज़ की गयी थी। इस फिल्म में तमिल स्टार अजीत कुमार के साथ बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ,अक्षरा हसन और काजल अग्रवाल ने भी अहम किरदार निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही ये फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस पर पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने GST लांच होने के बाद 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है। जबकि GST लागू होने के बाद तमिलनाडु के थि‍एटर्स की तरफ दर्शकों का इंट्रेस्ट कम देखने को मिला। ऐसे में इस बात से ही फिल्म विवेगम के लिए दर्शकों की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
.