Davos Visit of Modi, WEF 2018, Round Table Meeting With Global CEO

दावोस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दावोस में शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की राउंड टेबल बैठक की मेजबानी की। मोदी ने दिग्गज कंपनियों के समक्ष भारत में वैश्विक व्यापार के अवसर पेश किए। विश्व आर्थिक सम्मेलन की 48वीं वार्षिक बैठक पोप फ्रांसिस के संदेश के साथ यहां शुरू हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक की। मोदी ने भारत के विकास की कहानी का उल्लेख करते हुए यहां वैश्विक व्यापार के आकर्षक अवसरों के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को बताया।

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के साथ विजय गोखले, जय शंकर और रमेश अभिषेक जैसे वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। ‘भारत अर्थात व्यापार’ के नारे के साथ हुई इस बैठक में भारतीय कंपनियों तथा शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। मोदी यहां वार्षिक 48वें विश्व आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्विस अल्पाईन रिसॉर्ट में हैं। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन की सुरक्षा के लिए स्विट्जरलैंड ने पांच हजार सैनिकों को तैनात किया है।