पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021, 6 मार्च 2021

पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर विवाद जारी है। तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट बरामद हुई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव आयोग ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा, सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे अब चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य में पांच चरण के मतदान होने अभी बाकी हैं। मतों की गिनती 2 मई 2021 को होगी।

चुनाव आयोग ने कहा है कि मामले में सेक्टर अधिकारी से जुड़ी सेक्टर पुलिस को भी निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। उक्त ईवीएम और वीवीपैट को स्टॉक से बाहर कर दिया गया है और इसका उपयोग चुनावों में नहीं किया जाएगा।

हालांकि चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के नेता का नाम नहीं बताया है, जिसके यहां से ईवीएम मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और पीपीपैट मिला है।

टीएमसी नेता के घर में ईवीएम मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद चुनाव अधिकारी एक्शन में आए। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक जब कई सीलबंद ईवीएम टीएमसी नेता गौतम घोष के घर में होने की सूचना सीआरपीएफ को मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि जबतक हम मौके पर पहुंचे थे तबतक इसे सीएपीएफ ने बंद कर दिया था। हालांकि स पूरे मामले पर फिलहाल टीएमसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पूरे मामले पर क्या बोले BJP नेता और मंत्री प्रकाश जावड़ेकर?

इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, उलुबेरिया में टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से 4 ईवीएम और 4 वीवीपैट मशीन जब्त किए गए हैं। ये मशीन चुनाव की ड्यूटी पर रखी कार से आए थे। आज पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे हैं इसलिए फौरन कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मशीन को उपयोग न करने का आदेश दिया है। संबंधित अधिकारी निलंबित भी किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पूरे मामले पर जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग से मांग है कि वो खुद इसकी जांच करे, कड़ी कार्रवाई करे। बीजेपी नेता ने टीएमसी के नेता पर चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाया।