वेस्टइंडीज

ब्रिजटाउन: तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल कि घातक गेंद बाजी कि दम पर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से हार दिया। शैनोन गैब्रियल ने 11 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को केवल 81 रन पर समेट दिया।

इस से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन गैब्रियल की तेजी के आगे पाकिस्तान पार पाने में नाकाम रहे और 34.4 ओवर में ही ढेर हों गए। गैब्रियल ने मैच में 92 रन देकर नौ विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान की पारी शुरू में ही ताश के पत्तों की तरह ढह गयी और लंच तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 35 रन था। लंच के बाद महज़ 1 रन का इजाफा होते होतो 2 विकेट गिर गए। पाकिस्तान के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 23 रन बनाये।

सरफराज शाम के सत्र में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। उनके अलावा मोहम्मद आमिर ने 20 रन बनाये। सुबह वेस्टइंडीज ने अपना दसवां विकेट पांच गेंद के अंदर गंवा दिया था। वेस्टइंडीज टीम ने सिर्फ़ तीन गेंदबाजों का ही उपयोग किया। गैब्रियल के अलावा कप्तान जैसन होल्डर ने 23 रन देकर तीन और अलजारी जोसेफ ने 42 रन देकर दो विकेट लिये।