खबरों से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स अपने फ्रेंड्स को एक टाइम पर एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट भेज पाएंगे। ये फीचर पहले की ही तरह काम करेगा, बस भेजने की लिमिट बढ़ने की वजह से एक बार में एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट सेलेक्ट कर लिए जाएंगे। जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स को मिल सकती है।

आपको बता दें केवल एक बार में एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट भेजने की ही लिमिट बढ़ सकती है, एक बार में एक से ज्यादा यूजर्स को भेजने की नहीं. रोचक बात ये है कि ये लिमिट बहुत ज्यादा होगी करीब 100 कॉन्टैक्ट से भी ज्यादा एक बार में सेलेक्ट कर लिए जाएंगे। यूजर्स इस फीचर का उपयोग एक निश्चित यूजर के अलावा ग्रुप में भी कर पाएंगे।

इसका उपयोग Google Play में बिटा टेस्टर की तरह साइन अप कर उपयोग कर देख सकते हैं, हालांकि इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये फीचर एंड्रायड और ios में कब तक लांच होगा।