IIT Entrance Test

2018 से प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए प्रवेश परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी। यह फैसला संयुक्त दाखिला बोर्ड (जेएबी) ने किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दाखिले पर नीति निर्माण संगठन जेएबी ने यहां बैठक में फैसला किया है।

आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फैसला किया गया कि जेईई (एडवांस्ड ) 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी। परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी।
आईआईआईटी हैदराबाद के ग्रेजुएट्स को मिले 13 लाख से 18.8 लाख के पैकेज

मानव संसाधन मंत्रालय ने पूर्व में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन्स ऑनलाइन कराने का विकल्प शुरू किया था।

जेएबी सदस्य ने कहा, ‘‘साजो-सामान और मूल्यांकन आसान बनाने के लिए आज यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन होनी चाहिए। ’’